A2Z सभी खबर सभी जिले की

हाटा तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ”

मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने दिलाई शपथ

हाटा तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ”

मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने दिलाई शपथ


हाटा, कुशीनगर। तहसील परिसर हाटा में सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अधिवक्ताओं की भारी उपस्थिति के बीच आयोजित इस कार्यक्रम ने न्यायिक क्षेत्र में नई ऊर्जा और संकल्प का संदेश दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उपाध्याय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने महामंत्री सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से शपथ दिलाकर संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज लोकतंत्र का एक मजबूत और अनिवार्य स्तंभ है। न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाए रखने में अधिवक्ताओं की भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता गरीब, असहाय और पीड़ित वर्ग की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। विधायक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे समाज और न्याय व्यवस्था के हित में सदैव कार्यरत रहेंगे। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता को सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय दिलाना अधिवक्ता समाज का मूल दायित्व है। पीड़ित व्यक्ति बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ अधिवक्ता के पास आता है, ऐसे में अधिवक्ताओं का कर्तव्य है कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ उसे न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने संगठन को एकजुट रखते हुए अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और न्यायिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर तहसीलदार जया सिंह, नायब तहसीलदार सुनील सिंह के साथ नवनिर्वाचित महामंत्री रवि नारायण त्रिपाठी, अवनीश कुमार सिंह, रामेश्वर तिवारी एवं मुकुल चंद्रपति त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री गौरव कुमार पाण्डेय, सैयद इरशाद एवं सुरेंद्र यादव सहित आदर्श तिवारी, राजेंद्र तिवारी, जयप्रकाश नारायण पांडेय, योगेंद्र तिवारी, रविंद्र मणि त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, अभय नंदन सिंह, रौनक अली खान समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!