
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा खरौंधी थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती (बसंत पंचमी) को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने की। बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा हमारी सांस्कृतिक परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन कर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराना आवश्यक है।
थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि डीजे पर प्रतिबंध का पालन करें, अश्लील गानों से बचें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा ने कहा कि पूजा के दौरान प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को तत्काल सूचना दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
इस मौके पर प्रमुख आभा रानी, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, शशि पासवान, कुपा मुखिया प्रमोद राम, मझियांवा मुखिया सतिश भुइंया, आलिम अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।



