

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * पुलिस लाइन स्थित प्रसिद्ध सिद्ध हनुमान मंदिर में रामदरबार की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर आज पुलिस लाइन के समस्त परिवारों द्वारा अत्यंत श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरे दिन चले इस आयोजन में हवन-पूजन, भजन-कीर्तन, आरती एवं विशेष अनुष्ठान संपन्न हुए, जिनमें बड़ी संख्या में पुलिस परिवारों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी को विधिवत 56 भोग अर्पित किए गए, जिन्हें विशेष श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ सजाया गया। भोग अर्पण के उपरांत प्रसाद का वितरण पूरे दिन श्रद्धालुओं एवं उपस्थित पुलिस परिवारों के बीच किया गया, जिसमें सभी ने भक्तिभाव से सहभागिता की।
पुलिस लाइन में निवासरत परिवारों का इस मंदिर से अटूट विश्वास और गहरी आस्था जुड़ी हुई है। मान्यता है कि यहां आने वाले प्रत्येक भक्त के जीवन में किसी न किसी रूप में चमत्कार एवं सकारात्मक परिवर्तन अवश्य होता है, जिससे मंदिर के प्रति श्रद्धा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी आस्था के कारण वर्षभर पुलिस परिवार मिलकर इस मंदिर में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि सिद्ध हनुमान मंदिर में मां दुर्गा, भगवान गणेश, भगवान शंकर-पार्वती एवं श्री हनुमान जी पूर्व से ही स्थापित हैं। दिनांक 22 जनवरी 2024 को रामदरबार की भव्य स्थापना की गई थी, जिसका स्थापना दिवस आज अत्यंत भक्ति, उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर मंत्रोच्चार, दीप प्रज्वलन, पुष्प-सज्जा एवं भक्ति संगीत से आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा। सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण ने वातावरण को और भी पावन बना दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि पुलिस परिवारों के बीच आपसी सौहार्द, एकता एवं सेवा भाव को सुदृढ़ करने वाला भी सिद्ध






