
मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृति योजना बनी श्रमिक परिवार की बेटियों के सपनों की सीढ़ी

हरिता पटेल जिला रिपोर्टर महासमुंद वन्दे भारत लाइव टीवी न्युज चैनल समृद्ध भारत अखबार। बच्चों के शिक्षा को मिल रही नई दिशा
रायपुर, 22 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना श्रमिक परिवारों के बच्चों के जीवन में नई रोशनी बनकर उभर रही है। आर्थिक कठिनाइयों के बीच शिक्षा का सपना संजोए परिवारों के लिए यह योजना किसी संबल से कम नहीं है।
गोगांव, रायपुर निवासी श्रमिक श्रीमती बबीता ठाकुर, जो एक साधारण परिवार से आती हैं, ने अपनी कक्षा 10वीं में अध्ययनरत पुत्री भूमि ठाकुर के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। आवेदन स्वीकृत होने पर भूमि को 3000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई, जिससे उसने अपनी स्कूल ड्रेस और कॉपी-किताबें खरीदीं।
श्रीमती ठाकुर भावुक स्वर में बताती हैं कि उनके पति गाड़ी चालक का कार्य करते हैं और सीमित आय में परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके दो बेटियां भूमि और पीहू हैं, जिनका भविष्य संवारना उनका सबसे बड़ा सपना है।
उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरी बेटियां पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनें। यह छात्रवृत्ति हमारे जैसे परिवारों के लिए बहुत बड़ी मदद है।”
श्रीमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना न केवल शिक्षा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि आर्थिक अभाव के कारण रुकने वाले बच्चों के सपनों को नई उड़ान भी दे रही है।






