A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

सहारा रिफाइंड को लेकर नई नोटिस 23 जनवरी, 33 लाख नई सूची बनाई।

सहारा रिफाइंड को लेकर नई नोटिस 23 जनवरी, 33 लाख नई सूची बनाई।

सहारा रिफाइंड को लेकर नई नोटिस 23 जनवरी, 33 लाख नई सूची बनाई।

चन्दौली वाराणसी सहारा इंडिया रिफाइंड को लेकर समय-समय पर नोटिस जारी कर निवेशकों की भुगतान को लेकर अपडेट को जारी किया जाता है सहारा इंडिया में देश का लगभग एक तिहाई लोगों का पैसा खसरा हुआ है सहारा एक बहुत बड़ी चित फंड कंपनी थी जिसमें बहुत से लोगों ने अपने छोटे-बड़े अमाउंट को इकट्ठा किए थे ताकि उनका पैसे दुगना हो देखना हो बहुत सारे लोगों को पैसा दुगना देखना भी हुआ।

 

सहारा इंडिया में रिफंड को लेकर दिक्कतें आना शुरू हुआ और फिर पता चला कि सहारा इंडिया में सभी लोगों का पैसा डूब गया क्योंकि सहारा इंडिया दिवालिया घोषित हो गया अब तो सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय जी भी इस दुनिया में नहीं रहे। तो क्या सहारा इंडिया का पैसा अब नहीं मिल पाएगा क्या पैसा मिलेगा तो कौन देगा पैसा कैसे आएगा पैसा सारी जानकारियां इस आर्टिकल के द्वारा दिया जा रहा है।जैसा कि आप सभी लोगों को यह तो पता ही है कि सहारा इंडिया का मालिक शुभ रात राय जी अब इस दुनिया में नहीं रहे और उनका निधन भी हो गया उनके निधन होने से पहले ही उनके दो बेटे थे दोनों विदेशी नागरिकता ले चुके हैं तो सहारा इंडिया का पैसा अब कैसे मिलेगा लोगों के मन में यह बात हमेशा आते रहती है सहारा इंडिया का केस अभी न्यायालय में चल रहा है और न्यायालय ने कुछ ही दिन पहले या आदेश दिया था कि जितने भी सहारा इंडिया का प्रॉपर्टी भारत में अभी पड़ा हुआ है उसे अदानी ग्रुप के तहत नीलम करके निवेश को का भुगतान कराया जा सकता है।

 

अब सहारा इंडिया के ओर से एक नई नोटिस और भी जारी कर दिया गया है जी हां सहारा इंडिया में सबसे पहले आप लोग 10000 तक का क्लेम कर सकते थे उसके बाद₹50000 तक का क्लेम होना शुरू हुआ था और अब सहारा इंडिया में जिनका पैसा 10 लाख 20 लाख भी फंसा हुआ था उनके लिए भी एक नोटिस जारी कर सहारा इंडिया पोर्टल पर 10 लाख तक का क्लेम कर सकते हैं एक बार में काफी दिनों से क्लेम करने की सुविधा और लिमिट बहुत ही काम रखा गया था।सोशल मीडिया और इंटरनेट पर चल रहे खबरों के अनुसार यह बताया गया है कि सहारा इंडिया में भुगतान की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है हालांकि इसके लिए अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी आधिकारिक नोटिस को नहीं जारी किया गया है सहारा इंडिया का जितने भी निदेशक गण है उन सभी लोगों को तमाम डॉक्यूमेंट को इकट्ठा कर लेना है क्योंकि भुगतान के लिए कभी भी नोटिस जारी कर दिया जा सकता है और आप लोग क्लेम करके अपने पैसे को रिफंड का सकते हैं जैसे ही सहारा इंडिया के ओर से और भी नोटिस को जारी किया जाता है तो आप लोगों को सबसे पहले इसकी जानकारियां दे दिया जाएगा धन्यवाद।

Back to top button
error: Content is protected !!