
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
हरिद्वार में छठवां सरस्वती पू
जनोत्सव एवं महायज्ञ धूमधाम से संपन्न
हरिद्वार। विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार स्थित सिद्धपीठ श्री अवधूत मंडल आश्रम, बाबा हीरादास हनुमान मंदिर, सिंहद्वार, ज्वालापुर में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. संतोषानंद देव महाराज की अध्यक्षता में पूर्वांचल उत्थान संस्था द्वारा आयोजित छठवां सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान भव्य एवं श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रातःकाल विद्वान आचार्य भोगेंद्र झा एवं पं. विनय मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा की विधिवत स्थापना कर पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने सहभागिता की। इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक , हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने पूजा अर्चना कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
मध्यान्ह काल में संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और खूब सराहना बटोरी। कार्यक्रम का सफल आयोजन रंजीता झा के नेतृत्व में किया गया, जिसकी सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय, महासचिव बी.एन. राय, कार्यक्रम संयोजक रंजीता झा, रामकिशोर मिश्रा, मिथलेश तिवारी, काली प्रसाद साह, विष्णु देव साह, अबधेश झा, कामेश्वर सिंह, मनोज मिश्र, संतोष कुमार, वरुण कुमार सिंह, अर्चना झा सहित संस्था के अनेक गणमान्य सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।









