
अलवर जिले के उपखंड कठूमर के गांव हनिपुर में शमशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण हटाया गया ये अहम पहल सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह रेटा के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासी एवम परिजनों ने प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया जिसमे कुछ जो रास्ता पिछले जय वर्षो से बंद हो गया था आज हनीपुर निवासी श्रीराम मीणा के निधन पर जब समस्त ग्रामवासी एवम रेटा ग्राम पंचायत के लोग शमशान भूमि पर श्रीराम मीणा की अंतिम विदाई में पहुंचे तो देखा कि शमशान भूमि तक मेन रोड से जाने वाले रास्ते की हालत गंभीर थे उसमे ना अर्थी निकल सकती थी और ना कोई अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी से पहुंचाने वाले कोइ संसाधन, इस दुखद घड़ी में ये दृश्य बहुत ही भावुक कर देने के साथ सभी के मन को अक्रोसित कर देने वाला था और इस घड़ी में बिना समय गंवाए सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह रेटा ने परिजनों एवम ग्रामीण गणमान्य नागरिकों को कठूमर उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीबाल,तहसीलदार भानु प्रताप सिंह,एवम हल्का पटवारी के अलावा पुलिस प्रशासन को सूचित कर तुरंत प्रभाव से इस मामले का निस्तारण करवाया,कठूमर उपखंड अधिकारी के आदेशानुसार तहसीलदार भानु प्रताप सिंह एवा हल्का पटवारी मय पुलिस प्रशासन के जे सी बी लेकर मौके पर पहुंचे और इस सराहनीय कार्य को पूर्ण किया हालाकि,कुछ लोगो ने इस मामले को रुकावट पैदा करने के लिए तूल पकड़वाने का प्रयास किया परंतु एस आई गुलाब सिंह थाना कठूमर के कठोर सत्यनिष्ठ कर्तवायपालन को देख चुप्पी साधने में ही भलाई समझी आप को बता दें ये समस्या हनीपुर गांव की ही नहीं वल्कि बहुत जगह ऐसे हालत है जहां लालच और भ्रष्टाचार के वसीभूत लोग शमशान भूमि तक पर कब्जा करना में नहीं चूकते जबकि सबको पता है आखिर सबको अन्त में यहीं तो आना है,
इस दुखद घड़ी में मृतक के पुत्र कमलेश एवम राकेश मीणा और परिजनों की आज सच्चा न्याय देख प्रशासन एवं गांव समाज की और सराहना भरी नम आंखों से देखा







