
बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले मेला अनुमंडल पदाधिकारी, अरेराज द्वारा श्री सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर एवं श्रद्धालुओं के पड़ाव स्थलों का स्थलीय भ्रमण किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर, दर्शन व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक प्रबंधन, मेडिकल कैम्प तथा आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।







