
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व
सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाली महिला के साथ क्षेत्र के एक बदमाश ने पैसे मांगने पर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पीड़िता ने बताया कि आरोपी क्षेत्रीय बदमाश है और इलाके में खाली पड़ी जमीनों पर मंदिर के नाम पर कब्जे करता है और लोगों को अंधविश्वासी बातों में धकेल कर उनसे पैसे ऐंठता है संजय जामदार पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है पीड़िता को संजय से कुछ पैसे लेना थे जिसे मांगने पर संजय ने पीड़िता को सोशल मीडिया पर अश्लील शब्दों और फोटो के साथ बदनाम किया साथ ही सब्जी मंडी में पहुंचकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मंगलसूत्र छीनकर ले भागा जब इस मामले में पीड़िता अपने भाई रंजीत वर्मा के साथ द्वारकापुरी थाने पर शिकायत करने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने मामूली धारा में एफआईआर दर्ज कर दी इसके बाद पीड़िता अपने भाई के साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर के पास इस मामले की शिकायत लेकर पहुंची है जल्द इस मामले में बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है





