A2Z सभी खबर सभी जिले की

घटना तिलहर थाना क्षेत्र ग्राम रुजआरी की है जहॉ प्रहलाद नाम के दलित किसान के घर मे घुसकर पहले तो दबंगो ने उनकी पत्नी समेत तीनों बच्चो को लाठी डन्डो और ईट पत्थर से पीटा फिर प्रहलाद के दोनों लड़के नितिन और हिमालय जिसमें हिमालय अभी नाबालिक है दोनों को पुलिस से कहकर बन्द करवा दिया। अब सबाल यह है कि योगी सरकार में क्या दलितो की कोई सुनने वाला नही न्याय कब होगा क्या दलित वर्ग को इन दबंगो की बरवरता का शिकार होना ही पड़ेगा यह तो वही बात है जिसकी लाठी उसकी भैस। कमजोर का कोई सहारा नही। यूपी जिला शाहजहांपुर मिथुन कुमार गौतम डिस्टिक रिपोर्टर

Back to top button
error: Content is protected !!