घटना तिलहर थाना क्षेत्र ग्राम रुजआरी की है जहॉ प्रहलाद नाम के दलित किसान के घर मे घुसकर पहले तो दबंगो ने उनकी पत्नी समेत तीनों बच्चो को लाठी डन्डो और ईट पत्थर से पीटा फिर प्रहलाद के दोनों लड़के नितिन और हिमालय जिसमें हिमालय अभी नाबालिक है दोनों को पुलिस से कहकर बन्द करवा दिया। अब सबाल यह है कि योगी सरकार में क्या दलितो की कोई सुनने वाला नही न्याय कब होगा क्या दलित वर्ग को इन दबंगो की बरवरता का शिकार होना ही पड़ेगा यह तो वही बात है जिसकी लाठी उसकी भैस। कमजोर का कोई सहारा नही। यूपी जिला शाहजहांपुर मिथुन कुमार गौतम डिस्टिक रिपोर्टर