

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 *पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा के दिशा-निर्देशन में सागर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना नारायवली द्वारा समाज के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें पुलिस का मित्र बनाने की एक सराहनीय पहल की गई।
थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार द्वारा जी.वी. कॉन्वेंट्स स्कूल पहुंचकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद किया गया। इस अवसर पर बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए तथा बालिकाओं का तिलक कर सम्मान किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ।
पुलिस-मित्र अभियान को मिला बल ,थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को सरल एवं सहज भाषा में यह समझाया गया कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए,अजनबियों से सावधानी कैसे रखें, किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 का उपयोग कैसे करें,तथा समाज में कानून और अनुशासन का महत्व क्या है।
इस संवाद के माध्यम से बच्चों को पुलिस को अपना मित्र समझने के लिए प्रेरित किया गया। समाज में सकारात्मक संदेश,थाना प्रभारी के इस मानवीय एवं प्रेरणादायी प्रयास से न केवल बच्चों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपनापन बढ़ा, बल्कि पुलिस-पब्लिक संबंधों को भी नई मजबूती मिली। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया गया। पुलिस का संदेश,सागर पुलिस समाज के हर वर्ग, विशेषकर बच्चों और युवाओं के साथ संवाद स्थापित कर सकारात्मक, संवेदनशील एवं मित्रवत पुलिसिंग की दिशा में सतत प्रयासरत है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।



