A2Z सभी खबर सभी जिले की

Ayushman Card: अब वोटर आईडी से पहचान कर बनेंगे आयुष्मान कार्ड, गांव-गांव लगाए जाएंगे शिविर

जौनपुर में 70 साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। ज़िले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 46486 बुजुर्ग मतदाता हैं। सभी 1736 ग्राम पंचायतों में ब्लॉकवार शिविर लगाए जाएंगे। अभी तक 11 हज़ार बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। वहीं कार्ड बनाने के लिए गांव-गांव में शिविर लगाया जाएगा।

(Ayushman Card) 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वोटर आइडी कार्ड की मदद ली जाएगी। जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 46 हजार, 486 है। ऐसे में बुजुर्गों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से जोड़ने के लिए सभी 1736 ग्राम पंचायतों में ब्लॉकवार बकायदा शिविर लगाया जाएगा।

अभी तक तकरीबन 11 हजार बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका की ओर से निर्देशित किया गया है कि सभी बुजुर्गों को इस योजना से जरूर जोड़ें। ऐसे में यह पहल इसी कड़ी का हिस्सा है। जनवरी से इस अभियान को गति देने के लिए गांव-गांव शिविर लगाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।
सुविधा के लिए आसान की गई है प्रक्रिया
आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान किया गया है। इसे घर बैठे एप से अथवा सहज जन सेवा केंद्र, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन के अलावा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में आधार कार्ड व वोटर आइडी के साथ लेकर जाकर बनवाया जा सकता है।

मुख्य विकास अधिकारी, साईं तेजा सीलम ने बताया

70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जा रहा है। बचे रह गए बुजुर्गों को इसमें शामिल करने के लिए जनवरी से ब्लॉकवार शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए वोटर लिस्ट की भी मदद ली जाएगी।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!