
रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा एवं महाआरती के साथ भंडारा
भगवान श्री राम जी के पुजा अर्चना के साथ हुआ शोभायात्रा
गरियाबंद जिले के अंतर्गत धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर में इस वर्ष हिंदू नव वर्ष के साथ चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव नवमी तिथि चैत्र शुक्ल पक्ष दिन बुधवार को मनाया गया जिसमें अमलीपदर मे विराजित श्री दुर्गा मंदिर में स्थापित श्री राम जानकी लखन लाल जी के पूजा अर्चना पंडित युवराज पांडे के द्वारा किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी आदर्श रामायण मंडली के सदस्य गण एवं समस्त युवा साथी उपस्थित हुए भगवान के जन्मोत्सव में भगवान की स्तुति वंदन पूजा अर्चना जय घोष के साथ से दुर्गा मंदिर परिसर गूंज उठा तत्पश्चात महा भंडारा का आयोजन भी किया गया था जिसमें समस्त श्रद्धालु महा भंडारा में जाकर के प्रसाद सेवन किया और संध्या काल श्री राम जी की महाआरती किया गया और फिर समस्त ग्राम वासियों के साथ युवा वर्ग मिलकर के धूमाल मे श्री राम भजनों के साथ थिरकते नजर आए श्री दुर्गा मंदिर से होकर के शोभा यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए श्री मंदिर ,बस स्टैंड ,शीतला मंदिर कुरलापारा ,आजाद चौक ,गांधी चौक ,समस्त जगह पर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्री राम जी की झांकी भी निकल गई थी जिसका दर्शन श्रद्धालु को प्राप्त हुआ। इस धर्म आयोजन में अमलीपदर ग्राम के समस्त युवा वर्ग ने महान कदम उठाया और इस धर्म आयोजन को भली भांति पूर्वक संपन्न करवाया।





