
Big Update: कोयला सिंडिकेट के खिलाफ ईडी छापेमारी के बाद जांच तेज,धनबाद में 2015 से पोस्टेड अधिकारी भी आ सकते हैं जांच के दायरे में
धनबाद: धनबाद सहित बंगाल के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 21 नवंबर और 12 दिसंबर को छापेमारी की थी. यह छापामारी कोयला सिंडिकेट के कथित सदस्यों के ठिकानों पर की गई थी.
भरोसे मंद सूत्रों के अनुसार ईडी की जांच की लपेटे में अब धनबाद के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी आ सकते हैं. उनकी संपत्ति की जांच शुरू करने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार ईडी ने राज्य सरकार के कार्मिक विभाग और पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में पत्राचार किया है. कई महत्वपूर्ण जानकारी मांगी गई है.
सूत्रों के मुताबिक 2015 के बाद धनबाद में पोस्टेड रहे सभी डीसी, एस एसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी के संबंध में विवरण मांगा गया है. माना जा रहा है कि 2015 से पोस्टेड अधिकारी जांच के दायरे में है. बता दें कि ईडी ने 21 नवंबर को झारखंड और बंगाल के लगभग 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इस छापेमारी को आगे बढ़ाते हुए 12 दिसंबर को भी जांच पड़ताल की गई थी.धनबाद के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ईडी की टीम बंगाल तक पहुंची थी. कोयला सिंडिकेट के खिलाफ 21 नवंबर की कार्रवाई बड़ी कार्रवाई थी. इतने बड़े स्तर पर छापेमारी पहले नहीं हुई थी.
कोयला सिंडिकेट के ठिकानों से जब्त कागजातों की जांच भी चल रही है. इधर, धनबाद में 2015 से पोस्टेड रहे अधिकारियों की संपत्ति की जांच की तैयारी है और इसी कड़ी में ईडी ने राज्य सरकार के कार्मिक विभाग से 2015 के बाद धनबाद में पोस्टेड रहे सभी डीसी,एस एसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी के संबंध में विवरण मांगा है. अधिकारियों द्वारा सालाना दिए जाने वाले आय और अचल संपत्ति का डिटेल्स सहित अन्य जानकारियां मांगी गई है. पुलिस मुख्यालय से भी पत्राचार किया गया है.








