दरभंगाबिहार

BJYM का बड़ा आयोजन, दरभंगा में जुटेंगे सैकड़ों युवा

दरभंगा में BJYM का ‘युवा शंखनाद’ कार्यक्रम तैयारी के अंतिम चरण में, पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और रूपरेखा की समीक्षा की।

दरभंगा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के ‘युवा शंखनाद’ कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। यह आयोजन लालबाग स्थित महाराधिराज लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में होने वाला है, जिसके लिए कार्यकर्ता लगातार जुटे हुए हैं। आज युवा मोर्चा के पदाधिकारी स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा से लेकर तकनीकी व्यवस्थाओं तक का बारीकी से जायजा लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा और रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। पदाधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का बड़ा अवसर है। वहीं, कार्यकर्ता इसे सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।

Sitesh Choudhary

शब्दों के समंदर में गोते लगाता एक तैराक। कभी उफनते समंदर को चीरकर लहरें बना देता हूं तो कभी लहरों में हिचकोले खाता हुआ लहरों को समंदर बना देता हूं। डूबने की परवाह कभी की ही नहीं। तुम शौक से मोती ढ़ूंढ़ो मुझमें लेकिन साहिल पर बैठकर मुझमें मोती नहीं दिखेगा। तुम्हें भी मेरी तरह गहराई में उतरना होगा। उगते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूं। काम, क्रोध, मोह, लोभ, क्षोभ से मुक्त उन्मुक्त 'मर्द' हूं।
Back to top button
error: Content is protected !!