VID-2थाना छतारी क्षेत्र के छतारी दुराहे पर चल रहा अवैध मिट्टी भराव
थाना छतारी क्षेत्र के छतारी चौराहे पर चल रहा है अवैध मिट्टी भराव यह भराव ईट भट्टों की परमिशन की आड़ में दिनदहाड़े चलता है और कोई भी प्रशासन का प्रशासनिक अधिकारीगण इसको नहीं देखते हैं कई बार शिकायत करने पर थाना छतारी प्रभारी की तरफ से जवाब मिला है की यह हमारा काम नहीं है इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की जाए संबंधित विभाग खनन अधिकारी बुलंदशहर को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया है लेकिन उनकी तरफ से भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगर कोई पत्रकार इनकी ऐसी घटनाओं को दिखाने की कोशिश करते हैं तो उन पर दबाव बनाए जाते हैं क्योंकि खनन करताओ को प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिली हुई है ईन खनन माफियाओं के सम्बन्ध संबंधित अधिकारियों से बताऐ जा रहे हैं0260123-WA0016







