A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल का 133 दिन बाद सीएम हाउस में प्रवेश

हाथ में गणेश की मूर्ति लेकर पत्नी संग पहुंचे; पंडितों को करवाया भोजन

जयपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही परिवार सहित सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास (CMR) में शिफ्ट होंगे। सीएम भजनलाल ने शुक्रवार दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में पत्नी गीता शर्मा के साथ सीएमआर में गृह प्रवेश किया। इस मौके पर पंडितों और ज्योतिषाचार्यों ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई। सीएम की पत्नी ने सिर पर कलश रख घर में प्रवेश किया तो सीएम गणेश की प्रतिमा लेकर आए।

ज्योतिषाचार्यों ​​​​​के अनुसार, आज राज योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के कारण दोपहर 11:58 बजे से 12:50 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त था।​​ मुख्यमंत्री भजनलाल ने इसी मूहूर्त में सीएम पद की शपथ लेने के 133 दिन बाद CMR में गृह प्रवेश किया।

दरअसल, सीएम भजनलाल अभी ओटीएस में बनाए गए अस्थायी मुख्यमंत्री आवास में रह रहे हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वे कुछ समय तक विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस में भी रहे थे।

सीएम भजनलाल ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की। वहीं, पत्नी गीता शर्मा ने कलश स्थापना की।
सीएम भजनलाल ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की। वहीं, पत्नी गीता शर्मा ने कलश स्थापना की।
सीएम ने गणेश स्थापना की। इसके बाद सीएम भजनलाल सभी पंडितों और ज्योतिषाचार्यों की आवभगत करते दिखे। उन्होंने सभी को भोजन परोसा। इस दौरान ​हवामहल विधायक और हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य मौजूद रहे।

पंडितों और ज्योतिषाचार्यों ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई।

गहलोत ने एक मार्च को खाली किया था बंगला
सिविल लाइंस का बंगला नंबर-8 मुख्यमंत्री को स्थायी रूप से अलॉट है। प्रदेश में 3 दिसंबर 2023 को सत्ता परिवर्तन के बाद 15 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बंगला खाली नहीं किया था। इस वजह से सीएम भजनलाल इसमें शिफ्ट नहीं हो सके थे।

सीएम भजनलाल ने सभी पंडितों और ज्योतिषाचार्यों को भोजन कराया।
सीएम भजनलाल ने सभी पंडितों और ज्योतिषाचार्यों को भोजन कराया।
गहलोत एक मार्च को बंगला खाली करके सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर-49 में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद से ही यहां रिनोवेशन का काम चल रहा था, जो अब लगभग पूरा कर लिया गया है। लेकिन, अब भी कुछ काम बाकी है। इस वजह से सीएम भजनलाल कुछ समय बाद इस बंगले में शिफ्ट होंगे। लेकिन, आज अच्छा मुहूर्त होने के चलते सीएम ने पूजा-अर्चना करने के बाद बंगले में प्रवेश किया।

Back to top button
error: Content is protected !!