
कांठ सीएचसी की आशा निजी अस्पताल में महिला का प्रसव कराते हुए पकड़ी गई। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई और सेवा समाप्ति की संस्तुति की जा रही है। अस्पताल संचालक को भी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज दिखाने का नोटिस भेजा गया है। कांठ सीएचसी में तैनात एक आशा निजी अस्पताल में महिला का प्रसव कराते हुए पकड़ी गई है। उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उसकी सेवा समाप्ति की संस्तुति भी की जा रही है।
शुक्रवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह को सूचना मिली कि उप स्वास्थ्य केंद्र बेगमपुर की आशा तोशिवाल जो कि गांव हीरापुर में तैनात है, वह कांठ के निजी अस्पताल में एक महिला का प्रसव करा रही हैउन्होंने सूचना का संज्ञान लेते हुए ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रशेखर यादव और पीएमडब्लू अनिल कुमार सैनी को मौके पर भेजा। दोनों यहां पहुंचकर निजी अस्पताल में चेक किया तो आशा तोशिवाल यहां स्टाफ रूम में मिली।
जांच में पाया गया कि आशा मिश्रीपुर निवासी एक व्यक्ति की पत्नी को इस निजी अस्पताल में प्रसव के लिए लाई थी। इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी अस्पताल में मिलीं, जिनके प्रसव हुए थे। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि निजी अस्पताल में महिला का प्रसव कराते पकड़ी गई आशा तोशिवाल का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।उसने स्वीकार किया है कि वह गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए निजी अस्पताल ले जाती है। उसकी सेवा समाप्ति के लिए संस्तुति की जा रही है। इसी के साथ निजी अस्पताल के संचालक को भी रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो उसे सील कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
कोचिंग सेंटर व मकान में चोरी करने में दो गिरफ्तार
कटघर थाने की पुलिस न कोचिंग सेंटर और मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मझोला के जयंतीपुर मीना नगर निवासी सिराज और करूला निवासी दानिश हैं।
आरोपियों के पास से एक एलईडी, दो मोबाइल फोन, 3200 रुपये, पीतल की 28 प्लेट, एक लैपटॉप बरामद किया गया है। आरोपियों ने 19 अक्तूबर की रात कोचिंग सेंटर और 22 अक्तूबर की रात कटघर के रहमतनगर निवासी मोहम्मद दानिश के घर से 30 से 35 किलोग्राम पीतल के बर्तन चोरी किए थे। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
मौ दीन रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद





