A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेवास

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं न्यायिक परिवार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए रोपे पौधे

अप्रैल कूल वृक्षारोपण कार्यक्रम’’ पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय की उपस्थिति में औद्योगिक क्षेत्र थाना परिसर में आयोजित किया गया।

  1. देवास। मध्‍य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मधुसूदन मिश्र की अध्यक्षता में ‘’पंच ज अभियान’’ अंतर्गत ‘’अप्रैल कूल वृक्षारोपण कार्यक्रम’’ पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय की उपस्थिति में औद्योगिक क्षेत्र थाना परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समस्त न्यायिक परिवार द्वारा अप्रैल कूल वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता कर थाना औद्योगिक क्षेत्र परिसर में पौधारोपण किया गया।

प्रधान जिला न्यायाधीश मिश्र ने बताया कि वर्तमान में हो रहे पर्यावरण परिवर्तन के कारण अप्रैल माह के शुरूआत से ही भीषण गर्मी प्रारंभ हो गई है। जिसको देखते हुए अप्रैल कूल वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज समस्त न्यायिक परिवार द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौरोपण किया गया है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह ने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ‘’पंच ज अभियान’’ में जिला एवं समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण द्वारा अप्रैल कूल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जो पौधे न्यायिक परिवार द्वारा रोपे गये है। उनका संरक्षण भी किया जायेगा। वर्तमान में हो रहे जलवायु परिवर्तन के लिए वृक्षारोपण आज की महती आवश्यकता है। बढते हुए पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए समस्त नागरिको का यह कर्तव्‍य है कि वे भी समय-समय पर अधिक से अधिक पौधे रोपे और उनका संरक्षण भी करे।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्र, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सविता सिंह, एडीजे श्री मनीष सिंह, सोनल पटेल, डॉ महजबी खान, यशपाल सिंह, अनुसिंह, सीजेएम श्री रविकांत सोलंकी सहित समस्त न्यायाधीशगण ने भी पौधारोपण किया। इसके साथ ही थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया एवं पुलिसकर्मियों, लीगल एड डिफेंस कांउसेल सिस्टम देवास के चीफ, डिप्टी एवं असिस्टेंट, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स एवं जिला प्राधिकरण देवास के कर्मचारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!