
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
मंगलवार 30 दिसंबर 2025
===========> प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने रेलवन एप्प के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने पर यात्री किराए में 03% तक छूट देने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के अनुसार 3% छूट की यह योजना आगामी 14 जनवरी2026 नववर्ष से शुरू होकर 14 जुलाई 2026 तक छह महिनों के लिए लागू रहेगी। भारतीय रेलवे आज 30 दिसंबर 2025 को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम को एक पत्र भेजकर साफ्टवेयर में बदलाव करने का निर्देश दिया है। जानकारी अनुसार रेलवन एप्प से टिकट बुक करने पर यह छूट केवल आर- वाॅलेट तक ही नही सीमित नहीं होगा, बल्कि किसी भी डिजिटल पेमेंट माध्यम जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान करने पर भी छूट प्राप्त होगा। रेलवे के अनुसार अभी रेलवन एप्प पर आर-वाॅलेट से भुगतान करने करने पर 3% तक कैशबैक मिलता है, जो कि आगे भी यह जारी रहेगा। रेलवन एप्प की इस नई व्यवस्था के तहत डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर सीधे तौर पर 3% तक किराए में छूट दिया जायेगा। आगामी 14 जनवरी2026 से रेलवन एप्प के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने के लिए आर-वॉलेट से भुगतान करने पर 3% अतिरिक्त छूट प्राप्त होगा। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि 3% तक यात्री किराए में यह छूट की योजना रेलवन एप्प पर ही उपलब्ध रहेगा, अन्य किसी दूसरे ऑनलाइन बेवसाइट या प्लेटफार्म पर यह छूट नहीं दिया जायेगा। रेलवन एप्प एक वन स्टॉप सॉल्यूशन” है, जहां पर ट्रेन की यात्रा से संबंधित हर जरूरी जानकारी प्राप्त होती है। रेलवन एप्प को एंड्रॉयड और आईओएस दोनो पर पर ही निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवन एप्प का इंटरफेस बहुत ही सरल और सुविधाजनक है। रेलवन एप्प में एकबार लाॅगिन( बायोमेट्रिक या फिर एमपीन) करने पर सभी सुविधाएं एक ही एप्प मे मिलती है। रेलवन एप्प में मिलने वाली सुविधाएं-: आरक्षित या अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा, प्लेटफार्म टिकट बुक किया जा सकता है, ट्रेन चलने की वर्तमान स्थिति की जानकारी, ट्रेन और पीएनआर की जानकारी, ट्रेन में यात्री की सीट पर खाना ऑर्डर करने की सुविधा, टिकट रिफंड मैनेजमेंट और किसी प्रकार की शिकायत का विकल्प, रेलवन एप्प कई भारतीय भाषाओं में भी सपोर्ट करता है। आर- वाॅलेट, भारतीय रेलवे का अपना एक डिजिटल वाॅलेट या पर्स है, इसकी सहायता से यात्री अपनी टिकट और रेलवे से प्राप्त होने वाली अन्य दूसरी ऑनलाइन सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं। रेलवन एप्प में एमपीन या बायोमेट्रिक तरीके से लॉगिन होता है, जिससे यात्रियों की जानकारी और पैसा दोनो सुरक्षित रहते है। आर वाॅलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3% तक छूट भी प्राप्त हो सकती है। रेलवन एप्प का उपयोग करने के लिए रेलवे के रेलवन एप्प पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद रेलवन एप्प के वाॅलेट मे पैसे डालने होते हैं और इसी पैसे के माध्यम से टिकट बुक किया जा सकता है। रेलवन एप्प का उपयोग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से इसे डाउनलोड करना होता है। एप्प डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाईल नंबर भरकर ओटीपी से वेरिफिकेशन करना होगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद छह अंकों का एमपीन सेट करना होगा या फिर बायोमेट्रिक लॉगिन एक्टिव करना होगा। रेलवन एप्प पर एकबार लॉगिन हो जाने पर ट्रेन टिकिट बुकिंग ट्रेन की लाइव लोकेशन की जानकारी, शिकायत आदि सुविधाओं का उपयोग बहुत ही सरल तरीके कर सकते हैं। रेलवन एप्प कई भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। रेलवन एप्प में ट्रेन अलर्ट, पीएनआर स्टेटस अपडेट , टिकट बुकिंग कन्फर्ममेशन जैसी जानकारियों की रियल टाइम नोटिफिकेशन मिलते हैं। रेलवन एप्प में टिकट रिफंड मैनेजमेंट की भी सुविधा दी गई है। यात्री को यदि किसी कारणवश ट्रेन टिकिट रद्द करना हो तो इसे इस एप्प के माध्यम से ही किया जा सकता है। रद्द की गई टिकट के रिफंड की स्थिति भी जानी जा सकती है। ।










