
{ई-मित्र संचालको एवं व्यापार मंडल ने पुलिस थाना अधिकारी को दिया ज्ञापन चौथ का बरवाड़ा कस्बे में लगातार पांच से अधिक चौरियों की वारदातें हो चुकी है ज्ञापन में बताया गया कि कस्बे में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने वास्ते मुख्य मार्केट और गली मोहल्लों में गश्त बढ़ाई जाए। मुख मार्केट चौराहे पर होमगार्ड अथवा पुलिसकर्मी नियुक्त किया जाए व सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायें ताकि ऐसी वारदातें ना हो, आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके एक पुलिस प्रशासन से मांग की गई है। ज्ञापन में चौथ माता ग्राहक सेवा केंद्र से चोरी हुआ लैपटॉप के संबंध में पुलिस प्रशासन को साक्ष्य के रूप में सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसी तरह ज्ञापन में फारुख हुसैन, विनोद वर्मा और कमल सैनी के घरों में दिन-दहाड़े लाखों की चोरियों के बारे में भी बताया गया है कि उक्त प्रकरणों में भी शीघ्र संज्ञान लिया जाए। पुलिस प्रशासन को कस्बे में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं पर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए। जिससे कस्बेवासी सुरक्षित हो सके और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जो आमजन में नाराजगी जताई है






