A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:महुली में सरस्वती पूजनोत्सव की धूम, आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज व एम.एस. आदर्श महाविद्यालय में श्रद्धा के साथ हुई आराधना

शिक्षक-छात्राओं ने विधि-विधान से की मां शारदा की पूजा, ज्ञान-विवेक और सफलता की कामना

महुली में सरस्वती पूजनोत्सव की धूम, आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज व एम.एस. आदर्श महाविद्यालय में श्रद्धा के साथ हुई आराधना

शिक्षक-छात्राओं ने विधि-विधान से की मां शारदा की पूजा, ज्ञान-विवेक और सफलता की कामना   महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_

दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज एवं एम.एस. आदर्श महाविद्यालय में आज ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती का पूजनोत्सव बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर नजर आया।
पूजन कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अमित कुमार मिश्रा ने पुरोहित की भूमिका निभाते हुए विधि-विधान से मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन संपन्न कराया। पूजा में कलश स्थापना, दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन, धूप-दीप, नैवेद्य अर्पण एवं मंत्रोच्चार की पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया।
इस पावन अवसर पर संस्थान के प्रबंधक महबूब आलम एवं प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर विद्यालय परिवार की उन्नति, छात्र-छात्राओं की मेधा शक्ति और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके उपरांत सामूहिक आरती का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने भक्तिभाव से सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में शिक्षक कृष्ण मुरारी, संतोष कुमार कन्नौजिया, कृष्णा कुमार, अवधेश कुमार, विकास कुमार कन्नौजिया, मेराज अंसारी, आलोक कुमार कन्नौजिया, अंजू कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी, मनोज कुमार, नवनीत मिश्रा, कंचन देवी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने मां सरस्वती से ज्ञान, विवेक, अनुशासन और सफलता का आशीर्वाद मांगा।
पूजनोत्सव के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में अनुशासन, श्रद्धा और सांस्कृतिक गरिमा का सुंदर समन्वय देखने को मिला, जिससे यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार बन गया।

Back to top button
error: Content is protected !!