A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

श्री मंदिर परिसर में हुआ चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी के दिन सुर्दशा व्रत कथा का आयोजन 

गरियाबंद जिले के अंतर्गत धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर में इस गुरुवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि होने का कारण सुर्दशा व्रत का व्रत मनाया गया 

श्री मंदिर परिसर में हुआ चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी के दिन सुर्दशा व्रत कथा का आयोजन

गुरुवार शुक्ल दशमी तिथि को होता है महाव्रत

गरियाबंद जिले के अंतर्गत धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर में इस गुरुवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि होने का कारण सुर्दशा व्रत का व्रत मनाया गया

उड़ीसा अंचल से लगे हुए गांव होने के कारण यह व्रत आसपास के क्षेत्र में उड़ीसा सहित मनाया जाता है यह व्रत महालक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु रखा जाता है इस व्रत की महिमा श्री लक्ष्मी महापुराण में उल्लेख किया गया है जब कभी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार को दशमी तिथि होता है तो यह सुर्दशा व्रत मनाया जाता है जिसमें व्रत डोर में 10 गांठ होती है जिसमें 10 प्रकार के देवी देवताओं का निवास होता है इस व्रत का पालन करने से घर में धन संपदा सुख समृद्धि ऐश्वर्य की प्राप्ति भगवती लक्ष्मी भक्तों को प्रदान करती है इसी प्रकार आज श्री मंदिर में आदिकाल से चली आ रही परंपरा अनुसार श्री मंदिर के प्रांगण में ग्राम के माताएं बहने यह व्रत करने हेतु उपस्थित हुई एवं सभी सामूहिक रूप से इस व्रत का पालन किया एवं राजा नल रानी दमयंती की कथा और राजा चोल की कथा का श्रवण किया गया और सभी एक साथ हुलहुली देते हुए श्री महालक्ष्मी की जयघोष करने लगे और अक्षत पुष्प आंवला बेलपत्र से श्री महालक्ष्मी का पुजन अर्चना किया गया उक्त कार्यक्रम को श्री जगन्नाथ मंदिर पुजारी पंडित श्रीयुत युवराज पांडेय जी ने सम्पन्न करवाया और श्री महाप्रभु और महालक्ष्मी से सभी के कल्याण सुख समृद्धि की कामना करते हुए जय जगन्नाथ बोल हरी बोल कालिया के जयघोष से सारा गांव गुंज उठा।

Back to top button
error: Content is protected !!