A2Z सभी खबर सभी जिले की

VVIP महोदय के आगमन पर परिभ्रमन कार्यक्रम के दौरान यातायात प्लान l

V.V.I.P महोदय के आगमन एवं परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान यातायात प्लान-

i. माननीय महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से काशीनाथ मोड़ से ए०पी०आर० जे०पी० झरणा होते हुए पुलिस लाईन मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।

ii. पीर मंसूर मोड़ से काशीनाथ मोड़ तक माननीय महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।

समाहरणालय गोलम्बर से दिग्धी तालाब एवं पिता महेश्वर से कोईरीवारी मोड़ होते हुए नादरागंज, नवागढ़ी, रामसागर पूर्वी होकर चान्द-चौरा की ओर मार्ग में माननीय महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।

iv. घुघड़ीटॉड़ बाईपास से माड़नपुर, मंगलागौरी होते हुए चान्द-चौरा पश्चिमी एवं शहमीर तकिया तक माननीय महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।

V. पुलिस लाईन मोड़/जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बुथ) से गेवाल बिगहा की ओर माननीय महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।

नोटः- दिनांक-03.09.2025 को उक्त मार्ग में वी०वी०आई०पी० महोदय के आगमन एवं प्रस्थान के एक घंटा पूर्व से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा। आम जनता से अनुरोध है कि प्रशासन को सहयोग करते हुए कम से कम बाहर निकले एवं विशेष परिस्थिति में अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!