अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक हुई ख़राब लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर करने का लिया गया निर्णय
अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। 87 वर्षीय महंत को बीते सोमवार रात से उल्टी-दस्त की शिकायत बताई जा रही है, जिसके चलते उनकी हालत कमजोर हो गई। बताया गया है कि पिछले करीब 36 घंटे से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया, जिससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ गई। बुधवार सुबह अयोध्या स्थित श्रीराम अस्पताल के सेवानिवृत्त डॉक्टर एस.के. पाठक ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए तत्काल बेहतर इलाज की सलाह दी और उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास को विशेष इंतजामों के साथ लखनऊ ले जाया गया। ट्रस्ट से जुड़े लोगों के अनुसार, फिलहाल उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। महंत नृत्य गोपाल दास राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख संतों में रहे हैं और उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर से श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है।