
आंचल अहलावत छिल्लर बनी महाराजा सूरजमल संगठन भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला विंग)
राजस्थान धरा लाईव न्यूज यशपाल सोलंकी भरतपुर। महाराजा सूरजमल संगठन, भारत (MSSB) को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि राष्ट्रीय महामंत्री यशपाल सोलंकी की अनुशंसा से आंचल अहलावत छिल्लर को
महिला विंग – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर आधिकारिक रूप से नियुक्त किया गया है। संगठन को पूर्ण विश्वास है कि आंचल अहलावत छिल्लर अपने संगठनात्मक अनुभव, नेतृत्व क्षमता एवं निष्ठा के साथ महिला विंग को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएँगी तथा संगठन के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करेंगी। यह नियुक्ति महाराजा सूरजमल संगठन, भारत (MSSB) के संगठन अध्यक्ष – मनोज कुमार इंदौलिया,राष्ट्रीय अध्यक्ष – जे. एस. चौधरी एवं महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष – हेमलता फौजदार के निर्देशन, सहमति एवं अनुमोदन से की गई है। संगठन द्वारा यह निर्णय आंचल अहलावत छिल्लर की सामाजिक सक्रियता, कार्यकुशलता एवं संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए लिया गया है। महाराजा सूरजमल संगठन, भारत (MSSB) की ओर से आंचल अहलावत छिल्लर को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दायित्व हेतु हार्दिक बधाई एवं उनके सफल, सशक्त और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएँ प्रेषित की जाती हैं।




