A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

आज बल्लबगढ़ सेक्टर 64 A में संत राजिंदर सिंह महाराज जी का जन्म दिन बड़े ही धूम धाम से मनाया।

बल्लभगढ़ न्यूज

आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को परम संत राजेंद्र सिंह महाराज जी का जन्मदिन सारी संगत ने बड़ी ही धूम धाम से सावन कृपाल रूहानी मिशन शाखा बल्लबगढ़ sec  64 में मनाया । बल्लबगढ़ सेंटर इंचार्ज एवं पूर्व फाइनेंस कार्डिनेटर श्री भगत सिंह जी एवं पूरी टीम ने बहुत अच्छी व्यवस्था की ।वहां पर पलवल  ,सराय ख्वाजा, फरीदाबाद,दिल्ली , गुड़गांव आदि सभी सेंटरों से संगत के लोग उपस्थित रहे। तथा पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी के भाई श्री टिपर चन्द जी उपस्थिति रहे। और जोन कार्डिनेटर श्री शाम लाल दहिया कर्नल साहब ने सभी को संबोधित किया। और महाराज जी की कृपा से सभी को आशीर्वाद दिया। जन्म दिन के उपलक्ष्य में अमरेंद्र एंड पार्टी ने कव्वाली के माध्यम से महाराज जी जन्म दिन पर उनके संदेशों का खूब प्रचार प्रसार किया।

पलवल से सेंटर इंचार्ज श्री नेत्रपाल सिंह जी  सिक्योरिटी इंचार्ज श्री परमजीत सिंह और डॉ मनोहर लाल जी व  अन्य लोग भी उपस्थिति हुए।  सराय ख्वाजा के प्रधान श्री राजेंद्र यादव एवं सेकेट्री श्री रविकांत जी ,एवं फरीदाबाद सेंटर इंचार्ज श्री धनवेश जी जन्मदिन  पर उपस्थित रहे। जन्म दिन के कार्यक्रम में लगभग 1050 लोगो की उपस्थिति रही, उपदेशक श्री पुरूषोतम गुलाटी जी एवं श्याम लाल जी ने महाराज जी के संदेशों को सभी संगत के सामने प्रस्तुत किया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!