
बल्लभगढ़ न्यूज
आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को परम संत राजेंद्र सिंह महाराज जी का जन्मदिन सारी संगत ने बड़ी ही धूम धाम से सावन कृपाल रूहानी मिशन शाखा बल्लबगढ़ sec 64 में मनाया । बल्लबगढ़ सेंटर इंचार्ज एवं पूर्व फाइनेंस कार्डिनेटर श्री भगत सिंह जी एवं पूरी टीम ने बहुत अच्छी व्यवस्था की ।वहां पर पलवल ,सराय ख्वाजा, फरीदाबाद,दिल्ली , गुड़गांव आदि सभी सेंटरों से संगत के लोग उपस्थित रहे। तथा पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी के भाई श्री टिपर चन्द जी उपस्थिति रहे। और जोन कार्डिनेटर श्री शाम लाल दहिया कर्नल साहब ने सभी को संबोधित किया। और महाराज जी की कृपा से सभी को आशीर्वाद दिया। जन्म दिन के उपलक्ष्य में अमरेंद्र एंड पार्टी ने कव्वाली के माध्यम से महाराज जी जन्म दिन पर उनके संदेशों का खूब प्रचार प्रसार किया।






