A2Z सभी खबर सभी जिले की

आमजन की मौखिक शिकायत पर हुई कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन करते हुए वाहनों को पकडा!*

*धार म. प्र.*
*वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज़*

*आमजन की मौखिक शिकायत पर हुई कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन करते हुए वाहनों को पकडा!*

*धार से कदम राजपूत की रिपोर्ट*

अवैध रेत परिवहन पर हुई कार्यवाही…..

एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सरदारपुर की टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन करते 6 डंपर व 1 ट्रक कोयला परिवहन करते पकडा,

अनुभाग सरदारपुर अंतर्गत आम जनता द्वारा आये दिन रिंगनोद भोपावर रोड एवं,

कुक्षी-राजगढ रोड पर अवैध रेत परिवहन की मौखिक शिकायत प्राप्त हो रही थी जिससे शासन द्वारा निर्मित आमजन के आवागमन के डामर रोड को भारी क्षति हो रही थी,

मामले को संज्ञान में लेते हुए हुई त्वरित कार्यवाही,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय/ उप पुलिस महानिरीक्षक  श्री मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इन्द्रजीतसिंह बाकलवार के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर द्वारा कार्यालय की टीम के साथ आज दिनांक 06.02.2025 की रात्रि रोड गस्त के दौरान सरदारपुर से रिंगनोद (भोपावर रोड), राजगढ से कुक्षी रोड पर ऑव्हरलोड रेत परिवहन करते कुल 6 डम्फर एवं 1 ट्रक कोयला  पकडे जो की ऑव्हरलोड हालात में थे जिनके ड्रायवरो से रेत व कोयला का परिवहन के संबंध में पुछताछ की गई व वीडियो पंचनामा बनाया गया इनमें से कुछ डम्फरो की रेत परिवहन के संबंध में रॉयल्टी भी नही पाई गई।

पश्चात खनिज विभाग के अधिकारी को सूचना दी गई व थाने पर खनिज विभाग के सुपूर्द किया गया,

आगे की कार्यवाही खनिज विभाग धार द्वारा की जा रही हैं।

जप्त/पकडे गये वाहनो की जानकारी :-

क्र.

वाहन क्रं.

वाहन का प्रकार

एमपी11जेडसी6428

डम्फर

आरजे35GA2938

डम्फर

जीजे34टी3099

डम्फर

आरजे09जी4057

डम्फर

आरजे25GA7419

डम्फर

जीजे06XX1615

ट्रक

आरजे09जीडी6229

डम्फर,

पुलिस जवानों की रही पुरानी भूमिका,

एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सरदारपुर की टीम से प्र.आर. 346 बदिया वसुनिया, आर. 446 मुकेश बारिया, आर. 302 दिलीप सिंगार, आर. चालक 948 क्रां

  • *वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज़*
    *धार से कदम राजपूत की रिपोर्ट*

KADAM SINGH RAJPUT DHAR MP

KADAM RAJPUT DISTRICT REPOTER 8827051949
Back to top button
error: Content is protected !!