
कोरबा :- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कुरुडीह (भैसमा) में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, झमाझम डाँस प्रतियोगित एवं भव्य मड़ाई मेला का आयोजन दिनाक 15.01.2026 से दिनाक 17.01.2026 तक किया जा रहा है जिसमें इस पावन पर्व में मनोरंजन, सामाजिक एकता अखंडता को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस भव्य समारोह को सफल बनाने हेतू समस्त ग्रामवासी कुरूडीह द्वारा अपिल किया गया है I

यह आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि संस्कृति संरक्षण, सामाजिक एकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का सामूहिक प्रयास है। युवा संगठन समिति ने कार्यक्रम में समस्त नागरिकों से उपस्थित होकर इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने आग्रह किया है।












