
मंडला सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मंडला के संयोजक श्री रज्जू लाल मरावी द्वारा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को झंडा दिवस का बैज लगाया गया इस अवसर पर उन्होंने देश सेवा में समर्पित वीर सैनिकों और शहीदों के सम्मान तथा उनके कल्याण के लिए सहयोग का संदेश दिया कलेक्टर श्री मिश्रा ने झंडा दिवस पर सभी सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के साहस और त्याग पूरा राष्ट्र सम्मान की दृष्टि s देखता है उन्होंने जिला के नागरिकों से भी अपील की है कि वे भी सैनि कल्याण कोश में योगदान देकर इस पुनीत कार्य का सहभागी बने







