
कल्याणपुर मे चल रहे तीन दिवसीय एतिहासिक जितिया मेला का हुआ समापन।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। पिपरवार क्षेत्र के कल्याणपुर मे चल रहे तीन दिवसीय एतिहासिक जितिया मेला का सफलता पूर्वक व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।मेला के अंतिम दिन लोगो की भारी भीड़ देखी गई।जानकारी के अनुसार कोयलांचल के आसपास के इलाको के अलावा दुर दराज से भी लोग मेला मे शामिल होकर जमकर खरीदारी किया।मेला मे लगाये गये मौत का कुंआ,ड्रेगन झुला, टावर झुला,नाव झुला, मिक्की माउस के अलावा बच्चों के जम्पिगं झुला में भीड़ देखी गई।इसके अलावा मेला मे लगे दुकान व प्रतिष्ठान मे भी लोगो के द्वारा जमकर खरीदारी की गई।वही चाउमिंग,गुपचुप,चाट व आईसक्रीम की दुकानों मे महिलाओ की काफी भीड़ देखी गई।मेला समिति के लोगो ने बताया कि कल्याणपुर मे लगने वाला यह जितिया मेला पिछले 200 वर्षों से चलता आ रहा है,जिसमे लाखो की भीड़ होती है।यह चतरा जिला का पहला और झारखण्ड का दुसरा सबसे बड़ा मेला है।दिन प्रतिदिन यह मेला लोकप्रिय और भव्य होता जा रहा ह्रै।मेला मे कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इधर मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम देखा गया।पिपरवार पुलिस व जिला मुख्यालय के जवान मेला मे सुरक्षा की कमान संभाले देखे गये।वही एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी व पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार स्वंय सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।मेला को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष फूलदेव टाना भगत,सचिव बालेश्वर उरांव, निर्मल उरांव,मनेश्वर भगत, धनेश्वर गंझु,कासिम उर्फ मुन्ना,दिनेश टाना भगत,शिव शंकर साव,क्युम अंसारी, बालकान्त उंराव,सचिन पासवान,करण महतो,सुधीर करमाली,दिरपाल भगत, बंसत नारायण महतो, नागेश्वर महतो,टिकेश्वर महतो,अर्जुन गंझु,रमेश मुंडा,योगेश्वर भोगता, अलेकजेण्डर तिग्गा सहित समिति के सभी सदस्यो की सराहनीय भुमिका रही।






