

थाना फजीलगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी व एसीपी कोतवाली के निर्देशन में, थाना फजीलगंज प्रभारी निरीक्षक की टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चाट मण्डी हाता में दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी—राजेन्द्र ,अजय कश्यप ,राजेश जायसवाल,संजय सोनकर,लक्ष्मण जायसवाल ,कुल ₹15,565 बरामद हुए तथा फड़ से ₹7600 मिलने पर कुल 23,165 नकदी व 52 ताश के पत्ते कब्जे में लिए गए।*
पुलिस ने सभी जराइम/जुआड़ियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही!!की
रिपोर्ट अनूप कुमार निषाद









