
<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/10/IMG-20251024-WA0024-1024×768.jpg" alt="" width="1024" height="768" class="alignnone size-large wp-image-590288" /
कादीपुर,सुल्तानपुर : केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति कादीपुर द्वारा दिनांक 23.10.2025 को आयोजित सम्मान समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. श्रवण कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कादीपुर श्याम सुन्दर व भाजपा नेता समाजसेवी सर्वेश सिंह की उपस्थिति में पुरस्कार निर्धारण समिति सदस्य के रूप में अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय को सम्मानित किया गया।







