
बलिया। क्रिमिनल के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी सुनील पाण्डेय उर्फ केशव नारायण पाण्डेय ने शुक्रवार को अशोका होटल में अपने साथियों संग भाजपा के यशस्वी जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सुनील पाण्डेय ने अपने पूरे अधिवक्ता संघ व साथियों की ओर से संजय मिश्रा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की । कार्यक्रम में सभी ने मिलकर केक काटा, एक दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी का इजहार किया । जन्मदिन समारोह में दुबहड मंडल अध्यक्ष रिंकू दूबे , पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रधान धमेंद्र तिवारी, सुजीत कुमार लेखपाल, सोनू पाठक , दिनेश तिवारी, दीपक गुप्ता, अधिवक्ता अभय सिंह, धीरज पाण्डेय तथा खेजुरी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।