
खलारी के डकरा में पुल से ट्रक गिरा, चालक गंभीर रूप से हुआ घायल।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के डकरा पुल के नीचे गुरुवार रात एक ट्रक के गिर जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान फुसरो निवासी राकेश चौहान के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, 12 चक़का ट्रक संख्या जेएच 02 एएच 7510 मोहन नगर की ओर से आ रहा था। डकरा पुल के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही बगल से रात्रि ड्यूटी के लिए जा रहे सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकालकर डकरा अस्पताल भेजा। जहां औपचारिक ईलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को सीसीएल प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू केरान से काफी दिक्कतों के बाद ट्रक को पुल से बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल एम.के. यादव, कांस्टेबल जे.के. जायसवाल और जी.के. पंडित ने काफी सराहनीय भूमिका निभाई। साथ ही खलारी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लिया।








