A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

गंगरार थाना पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्यवाही।

कंटेनर में स्प्रिंग के कार्टुनो की आड में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफतार।* *विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के कुल 243 कार्टुन व तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर जब्त।

चित्तौड़गढ़, 27 नवम्बर। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गंगरार थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए एक कंटेनर से स्प्रिंग के कार्टुनो की आड में छुपाकर परिवहन किये जा रही विभिन्न ब्राडं की अवैध शराब के कुल 243 कार्टुन जब्त कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगरार लक्ष्मणलाल डांगी पु.नि. व पुलिस जाप्ता एएसआई शिवलाल, हैड कानि. प्रमोद कुमार, कानि. रोहिताश, गणपत, हरभान सिंह, मनोज कुमार व भेरूलाल द्वारा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दोरान एक संदिग्ध कंटेनर को रूकवाया जाकर नियमानुसार कन्टेनर की तलाशी ली गई तो कन्टेनर में स्प्रिग के कार्टुनो की आड में छुपाये हुए अवैध शराब के कार्टुन मिले। कार्टुनो की गिनती की गई तो कुल 243 अलग अलग ब्रांड की शराब की बोतले व पव्वे भरे हुए पाये गये जिन्हे जब्त कर कंटेनर चालक डीग भरतपुर जिले के गोपालगढ थाने के जोत रूहल्ला निवासी 20 वर्षीय हलीम खा पुत्र जमशेद खां मेव को गिरफ्तार किया गया एवं अवैध शराब में परिवहन में उपयोग किये जा रहे कंटेनर को जब्त किया जाकर अवैध शराब खरीद फरोख्त व परिवहन के संबध में अनुसधान किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!