
गोरखपुर। जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित पिपराबसंत गांव में मंगलवार की देर रात एक बंद मकान से अचानक तेज दुर्गंध आने से लोगों ने तत्काल ग्राम प्रधान अम्बरिश प्रसाद को इसकी सूचना दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस को मौके पर बुलाया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच,कई दिन पुराना सड़ा-गला शव बरामद हुआ सूचना मिलने पर पिपराइच थाने की पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची।जब उन्होंने मकान का दरवाजा खोलकर अंदर जांच-पड़ताल की तो उन्हें एक कमरे में गृहस्वामी कमलेश उपाध्याय का कई दिन पुराना सड़ा-गला शव मिला।
मृतक की मां ने की पहचान, बताया कि बेटा अकेले रहता था और नशे का आदी था।पुलिस को दिए गए बयान में मृतक की मां कुसमावती देवी ने बताया कि उनका बेटा कमलेश उपाध्याय गत गुरुवार को पिपराबसंत गांव आया था। पुलिस को उन्होंने बताया कि उनका बेटा अकेला रहता था और वह लंबे समय से नशे की लत से ग्रसित था।मृतक की मां ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसे करीब पांच वर्ष पूर्व छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया



