
गौवंश से भरी पिकअप पलटी लगी आग.
टपूकड़ा। खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में महादेव धर्म कांटे के समीप मोड पर एक पिकअप में पलटने से आग लग गई सूचना पर खुशखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया पिक अप में तीन गोवंश भरे हुए थे पिकअप पलटने से गोवंश भी घायल हो गए थे जिन्हें पुलिस ने श्री कृष्ण गौशाला पहुंचाया खुशखेड़ा थाना अधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि पिकअप पलटने के बाद उसमें आग लग जाने पर पिकअप में सवार लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दीं है.







