A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

चेयरमैन प्रतिनिधि के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा कलीनगर

पीलीभीत। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर कलीनगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व व आयोजन नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने किया। जिसमें नगर के सी एंड जे इण्टर कालेज का सहयोग रहा। तिरंगा यात्रा नगर पंचायत कलीनगर कार्यालय से शुरू हुई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः नगर पंचायत कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। यात्रा का मार्ग मैन चौराहा, मुख्य बाजार, आरा मशीन, भट्टी चौराहा आदि प्रमुख स्थानों से होकर गुजरा। इस दौरान पूरे नगर में तिरंगे झंडे और देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, और जय हिंद के नारों से माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया। यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया। चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसे सम्मान दे और आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति की भावना को जीवित रखे।
सी एंड जे इण्टर कालेज के अध्यापक रामकुमार वर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम सभी का लक्ष्य है। देश का हर नागरिक गर्व से तिरंगा लहराए। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ यात्रा का समापन हुआ। सभी ने देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए संकल्प लिया। यात्रा में सभी नगर पंचायत सभासदगण, सी एंड जे इण्टर कालेज अध्यापकगण, नगर पंचायत कार्यालय स्टॉप, सोशियोवाइटल नेटवर्क फाउंडेशन के सदस्य, विद्यार्थी एवं नगरवासी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!