
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला
छात्रावास अधीक्षिका ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध मेनगांव थाने में दर्ज कराई एफआईआर
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर खरगोन की छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती अंकिता पति प्रदीप कुमार खोड़े एवं प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा भोपाल निवासी दो व्यक्तियों सोहन (मोबाईल नम्बर 9575711847, 6265700189) एवं राजेश कुमार (मोबाईल नम्बर 9977862296) के विरुद्ध मेनगांव थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।












