

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * कलेक्टर संदीप जी आर. ने रहली में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बालक-बालिका छात्रावास का पुनः निरीक्षण किया। पिछले निरीक्षण में पहचानी गई कमियों को दूर करने हेतु की गई नई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर कलेक्टर ने संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास की सभी व्यवस्थाओं का जांच की। छात्रावास में निवासरत छात्राओं ने नई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर सर को धन्यवाद दिया। एक छात्रा ने कहा, “थैंक यू कलेक्टर सर, अब हम सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण में रह रही हैं।” अन्य छात्राओं ने भी प्रशासन के त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छात्रावासों में ऐसी ही व्यवस्थाएं लागू की जाएं। उन्होंने कहा, “छात्र – छात्राओं का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। नियमित मॉनिटरिंग एवं फीडबैक सिस्टम से गुणवत्ता सुनिश्चित रहेगी।” इसके अतिरिक्त, आगामी माह में सभी छात्रावासों का व्यापक निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए।








