A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

जनसमस्याओं के निराकरण और मांगो को पूरा करने का सशक्त माध्यम बन रहा है सुशासन तिहार

ग्राम पंचायत बोन्दा में समाधान शिविर सम्पन्न

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे,22मई2025//पेंड्रावन//छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार आम जनता की समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बन रहा है। इसी क्रम में सरिया तहसील के ग्राम पंचायत बोन्दा में आयोजित समाधान शिविर ने जनसमाधान के मूल सिद्धांतों को साकार किया है। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों और मांगों का त्वरित निराकरण किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि समाधान शिविर में शामिल हुए। सुशासन तिहार के प्रथम चरण से प्राप्त आवेदनों का तत्काल समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की गई। शिविर में राजस्व, पंचायत, ग्रामीण विकास, वन, स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि, शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान शिविर में लोगों के राशन कार्ड, पेंशन, पानी, पीएम आवास, कृषि विभाग, चिकित्सा सुविधा और भूमि विवाद जैसे मुद्दों को प्रमुखता से निपटान किया गया।

इस समाधान शिविर में बोन्दा ,मानिकपुर, छेवारीपाली, बरगांव, साल्हेओना, नौघटा, बिलाईगढ़ अ, पिहरा, कंटगपाली अ, बुदबुदा, पंचधार, महाराजपुर, भिखमपुरा, गोवरसिंहा के मांग एवं शिकायत के आवेदन प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया गया है।

योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें खाद्य विभाग द्वारा 58 लोगों को राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 30 कीटनाशक सूक्ष्म पोषक तत्व वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा 18 पौधा वितरण, पंचायत विभाग द्वारा 16 लोगों को शौचालय स्वीकृति, श्रम विभाग द्वारा 14 श्रम कार्ड वितरण सहित181 लोगों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल जनता और सरकार के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी साबित हो रही है। सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही को नया आयाम मिल रहा है। यह आयोजन शासन को जनता के द्वार तक ले जाने की एक सफल कोशिश है, जिसे आम लोगों का भरपूर समर्थन और सराहना मिल रही है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक जिला पंचायत महिला बाल विकास सभापति शसरिता नायक,जनपद सदस्य चंदा मिरी, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, जनपद सीईओ अजय पटेल, चक्रधर नायक, शिशुपाल साहू, कमलेश कुमार मेहरा सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!