

जुलाई माह में डिपूओं से सरसों-तेल की बोतल एक सौ रूपए में मिलेगी।
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत 
कालांवाली : बीपीएल परिवारों मंहगाई का बड़ा झटका लगा। अब सरकार ने डिपूओं से वितरण किए जाने वाले फार्टीफाईड (कच्ची घनी का हैफैड मार्का) सरसों-तेल के लागत मूल्य में 150 फीसदी मूल्य वृद्धि हुई यानि कि डिपूओं से सरसों-तेल पहले प्रति राशनकार्ड दो लीटर 20/- (बीस) रूपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलता था।अब वही सरसों-तेल 50/- प्रति लीटर की दर से मिलेगा। यह जानकारी देते हुए आल राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के मिडिया प्रभारी गुरतेज सिंह सोढ़ी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को डिपूओं के माध्यम से वितरण किए जाने वाले फार्टीफाईड (कच्ची घनी का हैफैड मार्का) सरसों तेल के भावों में भारी-भरकम वृद्धि करते हुए दो लीटर सरसों तेल (एक बोतल) का लाभार्थी (कार्डधारक) मुल्य 100/- (एक सौ) रूपए कर दिया है जोकि पहले 20/- (बीस) रूपए प्रति लीटर की दर से दो लीटर का लाभार्थी 40/- (चालीस) रूपए प्रति बोतल था। इस मुल्य वृद्धि वारे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग चण्डीगढ़ मुख्यालय मुख्यालय से संयुक्त निदेशक (पीडीएस) ने पत्र क्रमांक 1-1198/2025/9836 दिनांक 01-07-2025 जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिला नियंत्रणको आदेश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं निरीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी करें कि जुलाई माह में डिपूओं पर सरसों-तेल की आपूर्ति नई दर्रों पर यानि प्रति राशनकार्ड पर दो लीटर सरसों तेल लाभार्थी (कार्डधारक) को प्रति बोतल100/- (एक सौ) रूपए में उपलब्ध करवाई जाए तथा डिपू होल्डरों से भी नये वृद्धि मूल्य के अनुसार राशि जमा करवाई जाना सुनिश्चित करें।








