
मंडला उपार्जन के बाद किसानों का भुगतान अविलंब न हो अलाव व रेन बसेरे में व्यवस्था दुरुस्थ रहे बैठक योजना भवन में आयोजित की गई बैठक में सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणों आगामी समाधान ऑनलाइन के लिए चयनित खाद वितरण अतिक्रमण कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की कलेक्टर ने जिले में धान उपार्जन कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि उपार्जित धान का समय पर परिवहन हो किसानों की भुगतान में विलंब न हो अधिकारी अपने फील्ड भ्रमण के दौरान उपार्जन केंदों का अनिवार्य निरीक्षण करें कृषि और सहकारिता विभाग को निर्देश दिए 







