A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

‘डंकी रूट’ सिंडिकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

ED की बड़ी कार्रवाई: ‘डंकी रूट’ सिंडिकेट पर शिकंजा, ₹19.13 करोड़ की नकदी और सोना-चांदी जब्त

नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रूप से विदेश भेजने वाले कुख्यात ‘डंकी रूट’ सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में एक ट्रैवल एजेंट के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एजेंसी को भारी मात्रा में नकदी और कीमती धातुएं बरामद हुई हैं।

छापे में क्या-क्या मिला?

ED अधिकारियों के मुताबिक तलाशी के दौरान

  • ₹4.62 करोड़ नकद
  • 313 किलोग्राम चांदी
  • 6 किलोग्राम सोने के बिस्किट

बरामद की गई संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत ₹19.13 करोड़ बताई जा रही है।

‘डंकी रूट’ के जरिए विदेश भेजने का नेटवर्क

जांच में सामने आया है कि यह सिंडिकेट युवाओं को अवैध तरीके से विदेश भेजने के लिए ‘डंकी रूट’ का इस्तेमाल कर रहा था। इसके बदले लाखों रुपये वसूले जाते थे, जिन्हें हवाला और अन्य गैरकानूनी तरीकों से इकट्ठा किया गया।

PMLA के तहत केस दर्ज

ED ने मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत केस दर्ज कर लिया है। जब्त की गई नकदी और कीमती धातुओं को सीज करने की कार्रवाई जारी है। एजेंसी अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की भी जांच कर रही है।

और खुलासों की उम्मीद

सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां तथा बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!