A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

थाना अलापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 1.433 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया

 

म्याऊ। थाना अलापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 1.433 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमें एक पुलिस कर्मी का भाई निकला है।पुलिस ने दोनों अभियुक्तं को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।पुलिस को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के दातागंज रोड पर ग्राम अगेसी के पास मोड़ से करीब थोड़ी  दूरी पर ग्राम अगेसी रोड की तरफ मोड़ पर मुखबिर के बताए अनुसार दो युवक आते दिखाई दिए तो पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मय बाइक के पकड़ लिया। पुलिस ने जब उनकी जामा तलाशी ली तो अभियुक्तों के पास से स्प्लेंडर बाइक और 1.433 ग्राम अफीम निकली।अभियुक्तों ने अपना नाम वीरपाल पुत्र पाती राम निवासी रोहरी दातागंज व मो. आसिफ पुत्र मो. हाफिज निवासी मोहला अरेला वार्ड नंबर पांच कस्बा दातागंज बताया। बताते है

जिला रिपोर्ट

सौरव

Back to top button
error: Content is protected !!