A2Z सभी खबर सभी जिले की

थाना मूँढापाण्डे कीकरनपुर चौकी के नवनिर्मित भवन का एसएसपी ने किया लोकार्पण

करनपुर चौकी के नवनिर्मित भवन का एसएसपी ने किया लोकार्पण

करनपुर पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन और जीणर्णोद्वारकार्य का गुरुवार को एसएसपी सतपाल अंतिल ने पूजा-अर्चनाऔर फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंनेलोगों को भरोसा दिया कि शिकायतों को गंभीरता से :सुनकरनिराकरण कराया जाएगा। मूंढापांडे थाने की करनपुर पुलिसचौकी की बिल्डिंग काफी पुरानी हो गई थी। बड़ी पुलिस चौकीहोने के कारण भवन भी छोटा पड़ रहा था। जिसे ध्यान मेंरखते हुए पुलिस चौकी का नया कार्यालय भवन बनाया गयाहै। इसके अलावा पुराने भवन और बैरकों का भी जी्णोद्धारकर सौंदर्यींकरण किया गया है। गुरुवार एसएपी सतपालअंतिल और एससएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा के साथ हीचौकी प्रभारी बिजेंद्र राठी ने विधिवित पूजा अर्चना के बादलोकर्षण किया। लोकार्पण अवसर पर एसपी ट्रैफिक सुभाषचंद्र गंगवार, सीओ हाईवे अंकित सिंह, सीओ सिविल लाइंसकुलदीप कुमार गुप्ता, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओकटघर आशीष प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान फारुख हुसैन, पूर्वप्रधान कुलदीप कुमार यादव, ग्राम प्रधान मोहम्मद अली,रामभरोसे आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!