
थाना रसूलपुर पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद।
थाना रसूलपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी जलेसर रोड के पास से की गई।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम को यह सफलता मिली है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ब्रजेश पुत्र रमेशचंद्र निवासी नगला दया थाना सकरोली, जनपद एटा को 15 जुलाई को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना रसूलपुर में मुकदमा संख्या 329/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार,
उपनिरीक्षक श्रीकांत कटारिया,
कांस्टेबल रामगोपाल,
महिला कांस्टेबल प्रतिमा।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेगा।