A2Z सभी खबर सभी जिले की

नवादा में टला बड़ा हादसा बारात लाने जा रहे बस खाई में गिरी , चालक व उपचालक फरार

नवादा में टला बड़ा हादसा बारात लाने जा रहे बस खाई में गिरी , चालक व उपचालक फरार

गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरी गांव के पास गुरुवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. झारखंड से बारात लाने आ रही ‘विभा’ नामक एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. यह घटना गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग पर रात करीब 12 बजे के आसपास घटी.
बस का रजिस्ट्रेशन नंबर JH 11 W 5096 है. हादसे के बाद बस का चालक और उपचालक दोनों मौके से फरार हो गए. गनीमत रही कि बस में उस समय कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बस झारखंड से नवादा की ओर बारात लाने जा रही थी. धनपुरी गांव के समीप यह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस की निगरानी के लिए दो चौकीदारों को तैनात कर दिया गया है, ताकि यात्री बस किसी प्रकार की चोरी या क्षति न हो.
बताया जा रहा है कि यह बस झारखंड के बसोडीह से गिरिडीह के बीच चलती थी. फिलहाल पुलिस फरार चालक और उपचालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button
error: Content is protected !!