
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। थाना बीना नशे के विरुद्ध अभियान संदीपनी मॉडल स्कूल बीना मे कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मे, प्राचार्य सहित, स्कूल स्टाफ, एवं विद्यालय के करीब 1000 छात्र छात्राएं शामिल रही स्टाफ सहित सभी बच्चों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई नशा समाज के उत्थान मे अभिशाप है के संबंध मे निबंध प्रतियोगिता रखी गई , बच्चे अपने विचार निबंध के माध्यम से रखे एवं परिवार और दोस्तों को नशा से दूर कैसे रखना है इस संबंध मे बताया गया।






